बच्चे का बार-बार हाथ धोना, गहरी सोच में रहना, हिंसक व्यवहार करना आदि जुनूनी बाध्यकारी विकार के लक्षण हो सकते हैं। इस बीमारी के कारण बच्चे का पूरा जीवन प्रभावित हो सकता है। इसीलिए, अगर आपके बच्चे में उपर बताये गये लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे तुरंत मनोचिकित्सक के पास ले जाएं। इस विषय पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दिये गये लिंक को जरूर फॉलो करें।

Visit-

कहीं आप भी जुनूनी बाध्यकारी विकार (ओसीडी) के शिकार तो नहीं, जानें यहां! - DocTube™ : Healthcare
www.doctube.blog

कहीं आप भी जुनूनी बाध्यकारी विकार (ओसीडी) के शिकार तो नहीं, जानें यहां! - DocTube™ : Healthcare

जुनूनी बाध्यकारी विकार से पीड़ित व्यक्ति का समय रहते इलाज न कराया जाए तो यह विकार बढ़ सकता है। इसलिए इसके लक्षण दिखने पर मनोचिकित्सक से संपर्क करें।